Atal Pension Yojana: वर्तमान में केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को पेंशन मिलती हैं। इस योजना को मुख्य तौर पर देश के बुजुर्गों के लिए शुरू किया हैं। इस योजना का लाभ 60 साल के व्यक्ति ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (Pradhanmantri Atal Pension Yojana) के अंतर्गत 60 साल आयु वाले बुजुर्गों को हर महीने पेंशन के तौर पर 1 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए दिए जाते हैं। परंतु पेंशन (Pension) का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना में निवेश करना होता हैं, तब जाकर आपको आपके बुढ़ापे में पेंशन मिलती हैं।
दरअसल, आपको पीएम अटल पेंशन योजना (PM Atal Pension Yojana) में कम से कम 210 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1 हजार 454 रुपए तक पैसे जमा करने होते हैं। इसके बाद आपको 60 साल पूरे होने के बाद 1 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक की हर महीने पेंशन मिलती हैं।
अटल पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
इस योजना की शुरुआत केवल असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है। अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कम से कम 20 साल तक लगातार निवेश करना होगा।
इसके बाद 60 साल पूरे होने के बाद उन्हें निवेश किए गए पैसों की हिसाब से पेंशन दी जाती हैं। इसके अलावा सभी लाभार्थियों को इनकम टैक्स (Income Tax) की धारा 1960 और धारा 80 सी टैक्स में छूट दी जाती हैं।
अटल पेंशन योजना के प्रीमियम
अभी तक अगर इस योजना में अकाउंट (Account) खोलना चाहते हैं, तो आपको लगातार 20 साल तक प्रीमियम राशि (Premium Ammount) भरनी होगी। अगर आप बीच में प्रीमियम भरना छोड़ देते हैं, तो आपको शायद लाभ नहीं मिल सकता हैं।
इसके बाद योजना में आवेदन करने के लिए आपकी आयु सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। इस स्कीम में न्यूनतम 18 साल से लेकर 40 साल के बीच वाले व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं।
आपके यहां बता दे की आपको अपने उम्र के हिसाब से प्रीमियम (Premium) भरना होता है। उदाहरण के लिए अगर आप 18 साल के आयु में 1 हजार रुपए निवेश (Invest) करना शुरू कर देते हैं, तो आपको 42 महीने लगातार पैसे जमा करने होते हैं।
अटल पेंशन योजना की पात्रता
अटल पेंशन योजना 2024 (Atal Pension Yojana 2024) का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक भारत देश का नागरिक होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन (Apply) करने वाली व्यक्ति की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
40 साल से ज्यादा आयु वाले व्यक्ति इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं। जब अभी तक की आयु 60 साल पूरी हो जाएगी, तब उसके बाद बैंक अकाउंट (Bank Account) में पेंशन जमा कर दी जाएगी।
अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आपको अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन (Atal Pension Yojana Apply) करना हैं, तो इसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो आपको नीचे बताया गया हैं।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक, मूल निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो आपके पास होने चाहिए।
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन (Atal Pension Yojana Registration) करने के लिए आपको बैंक अकाउंट या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाना हैं। आपको दोनों जगह पर इस योजना का आवेदन फॉर्म (Application Form) मिल जाएगा।
इसके बाद फाॅर्म (Form) में जितनी भी जानकारी पूछी गई है, वह सही पढ़कर डिटेल्स (Details) के साथ दर्ज करनी हैं। इसके बाद आपको आधार कार्ड की जानकारी देना आवश्यक नहीं होती है, लेकिन फिर भी आपको जानकारी देनी हैं।
अगर आप जानकारी देते हैं, तो आपके खाते से संबंधित जानकारी ऑनलाइन चेक (Online Check) कर सकते हैं। इसके बाद अधिकारी आपको प्राण नंबर देगा। जिसे रेफरेंस नंबर (Refrence Number) भी कहा जाता हैं। इस प्रकार से आप अटल पेंशन योजना में अप्लाई कर सकते हैं।