Gramin Awas Nyay Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में एक नई योजना की शुरुआत की हैं, जिसका नाम छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास योजना हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।
लेकिन इस योजना का लाभ उन्हें लोगों को दिया जाएगा, जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है या फिर जिनका घर कच्चा हैं ऐसे लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अगर कोई परिवार झोपड़ी में रहता हैं, तो ऐसे में वह लोग भी आवेदन कर सकते हैं।
अब से लोगों को टूटे-फूटे घर में रहने की आवश्यकता नहीं हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि, राज्य का कोई व्यक्ति बेघर नहीं रह सकें। इसके अलावा मजदूर एवं गरीब लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना यह भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के लाभ (Gramin Awas Nyay Yojana Benefits)
सबसे पहले आपको बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य में जितने भी गरीब परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं, उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण भागों में रहने वाले लोगों का जीवन सुधारने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में जिनके पास घर नहीं हैं, उनको पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना। इसके अलावा इस योजना में जो लोग पात्र रहेंगे उनको क्षेत्र के अनुसार अनुदान राशि दी जाएगी।
यानी कि अगर कोई परिवार मैदानी क्षेत्र में रहते हैं, तो उनको 1 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना। इसके अलावा जो लोग पहाड़ी क्षेत्र में रहते हैं, उनको पक्का मकान बनवाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
लोग सरकार द्वारा दी गई राशि का इस्तेमाल घर बनवाने के लिए एवं कच्चे घर की मरम्मत करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना के तहत लाभार्थियों को शौचालय, पानी और बिजली फ्री में प्रदान की जाएगी
ग्रामीण आवास न्याय योजना के लिए पात्रता (Gramin Awas Nyay Yojana Eligibility)
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता रखी हैं। अगर सरकार के हिसाब से आपकी पात्रता बराबर रहती हैं, तो आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
इनमें से सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होने चाहिए। Gramin Awas Nyay Yojana का लाभ सिर्फ ग्रामीण भागों के गरीब लोग ही ले सकेंगे।
आवेदक के पास पहले से ही पक्का घर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा अगर आपने पहले से ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया हैं, तो ऐसे में आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
सबसे महत्वपूर्ण आपके परिवार की सालाना इनकम 2 लाख 50 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। इसके अलावा आपके घर में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Gramin Awas Nyay Yojana Important Documents)
राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कुछ दस्तावेजों को निर्धारित किया गया है। जिससे कि, आपकी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल्स और पासपोर्ट साइज फोटो होने जरूरी हैं।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How To Apply For Gramin Awas Nyay Yojana)
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास (Chhattisgarh Gramin Awas Nyay Yojana) योजना के लिए अगर आपको आवेदन करना हैं, तो इसके लिए आपको पंचायत विभाग में जाना हैं।
उसके बाद आपको वहां पर जाकर इस योजना का रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त करना हैं, इसके बाद आपको आवेदन पत्र में जितनी भी जानकारी आपसे पूछी गई हैं। वह सभी डिटेल्स को आपको भरना हैं।
इसके बाद आपको हमने ऊपर जो दस्तावेज बताए हैं, उन सभी दस्तावेजों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जोड़ देना है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों को लेकर पंचायत में फिर से जाना हैं।
अब आपको इस आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा करना हैं। इस प्रकार से आप Gramin Awas Nyay Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।