Mukhyamantri Medhavriti Yojana: बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के छात्रों को मदद की जाती हैं और खासतौर इन बच्चों के लिए हैं इस योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के जरिए अनुसूचित जाति के छात्रों को 15 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा बिहार राज्य के जितने भी अनुसूचित जाति के छात्र हैं, उनके बैंक खाते में स्कॉलरशिप जमा कर दी जाएगी।
परंतु आपको छात्रवृत्ति का तभी लाभ प्राप्त होगा जब आपको 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त होगी। अगर आपको भी मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना (Mukhyamantri Medhavriti Yojana) लाभ प्राप्त करना हैं, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य
अगर इस योजना की उद्देश्य की बात की जाएं तो इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सकें। यहीं मेधावृत्ति योजना 2024 (Medhavriti Yojana 2024) का उद्देश्य हैं।
इस योजना के जरिए सरकार लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करती हैं और इसी के साथ 10 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।
आवेदन करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
इस योजना में स्कॉलरशिप पोर्टल सिर्फ छात्रों के लिए खुलवाए जाएंगे। इसके अलावा छात्रों के पास रजिस्ट्रेशन नंबर, माता-पिता का नाम, जिले के नाम, रोल नंबर, लिंग यह सभी जानकारी अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए।
इसके अलावा योजना के माध्यम से छात्र और छात्राओं को केवल एक बार ही छात्रवृत्ति मिलेगी। आवेदन करते समय आधार कार्ड में नाम छात्र के नाम के अनुसार होने चाहिए।
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के लाभ
इस योजना के अंतर्गत सिर्फ अनुसूचित जाति के छात्रों को आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार से 15 हजार रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
अगर किसी छात्र को कक्षा 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त होती है, तो उन छात्रों को 15 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है और वहीं द्वितीय श्रेणी प्राप्त होती है, तो 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं।
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?
बिहार मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना (Bihar Mukhyamantri Medhavriti Yojana) का लाभ प्राप्त करने हेतु बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए। इसके अलावा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी कक्षा 12वीं में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से आना चाहिए।
इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु छात्रों का विशेष वर्ग से आना अत्यंत आवश्यक हैं। इसके पश्चात छात्रों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना काफी महत्वपूर्ण हैं।
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के लिए कौनसे आवश्यक दस्तावेज चाहिए?
अगर आप राज्य के अनुसूचीत जाति के छात्र हैं और आपको इस योजना के जरिए स्कॉलरशिप प्राप्त करनी हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने जरूरी हैं।
जैसे कि आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, बैंक खाता पासबुक, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने हेतु आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर “Registration For Students” का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
अब आपको इस योजना की दिशा निर्देश पढ़कर आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें आपसे पूछी गई सभी जानकारी डिटेल्स के साथ दर्ज करनी हैं।
इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना हैं। ध्यान दें कि, फॉर्म सबमिट करने से पहले आपको फिर से जांच करनी है।
यदि कोई गलती आपसे हो जाती हैं, तो आपका आवेदन फॉर्म अस्वीकृत किया जाता हैं। यह सब कुछ होने के बाद अंत में नीचे दिखाई दे रहे, सबमिट बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार से आप इस योजना में अपना फाॅर्म दर्ज कर सकते हैं।