PM Awas Yojana: अगर आपके पास रहने के लिए घर नहीं है और आप झोपड़ी या फिर रस्ते पर रहते हैं, तो अब आप प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana) के तहत घर बनवाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता सरकार से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा जो परिवार कच्चे घरों में रहते हैं, वह भी इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म (Online Form) दर्ज करके नया घर बनवाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए तक की धनराशि ले सकते हैं। हालांकि, जो परिवार मैदानी भागों में रहता है, उनको 1 लाख 20 हजार रुपए तक की राशि (Amount) दी जाती हैं।
इसके अलावा जो परिवार नया मकान बनवाने के लिए असक्षम हैं, उन्हें अधिकतम राशि 1 लाख 30 हजार रुपए दी जाएगी ही और इसी के साथ आपको सरकार (Government) द्वारा काफी कम ब्याज पर लोन भी उपलब्ध कराया जाता हैं। यदि आपको लाभ लेना हैं, तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें।
ये हैं आवास योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य (Pm Awas Yojana) यह है कि, गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को खुद का पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। जो लोग किसी कारण कच्चे घर में रह रहें हैं।
या फिर जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। ऐसे लोगों को पक्का मकान बनवाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। हालांकि, इस योजना का लाभ (Benifits) ग्रामीण भागों तथा शहरी क्षेत्र में रहने वाली नागरिक (Citizens) ले सकते हैं।
मिल सकती है सब्सिडी
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र (Area) में रहने वाले या फिर पहाड़ों में रहने वाले परिवारों को नया पक्का घर बनवाने के लिए अलग-अलग प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इसके अलावा लाभार्थियों को सरकार की तरफ से 2 लाख 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलती हैं। आपको मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से दी जाती है। वैसे सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में जमा कर दी जाती हैं।
पीएम आवास योजना के लाभ और विशेषताएं
प्रधानमंत्री आवास स्कीम (Pradhanmantri Awas Scheme) के अंतर्गत 6.50 प्रतिशत दर के हिसाब से 20 सालों के लिए लोन दिया जाता है। इसके अलावा जो लोग दिव्यांग है और वरिष्ठ नागरिक हैं, उन्हें इससे भी कम ब्याज पर लोन दिया जाता हैं।
जो लोग मैदानी क्षेत्र में रहते हैं, उनको पक्का मकान बनवाने के लिए सरकार की तरफ से 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि दी जाती है और वहीं पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को 1 लाख 30 हजार रुपए तक की धनराशि (Amount) दी जाती हैं।
अगर कोई लाभार्थी इस योजना के तहत घर बनवाने के समय शौचालय (Toilet) का निर्माण करता हैं, तो उन्हें 12 हजार रुपए की अतिरिक्त धनराशि दी जाती हैं। आपको मिलने वाली राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा (Deposit) कर दी जाती हैं।
क्या होनी चाहिए पात्रता
पीएम आवास स्कीम 2024 (PM Awas Scheme 2024) के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए और इसी के साथ आवेदक के पास पहले से ही पक्का मकान नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता के परिवार की हर साल कमाई 3 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए के बीच होनी आवश्यक हैं। आपका नाम बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) सूची में होना चाहिए। परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी (Government Job) पद पर और आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
ऐसे भरें पीएम आवास योजना का ऑनलाइन फॉर्म
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है और उसके बाद “Menu” के बटन पर क्लिक करना हैं, जिसके बाद आपको “Awaassoft” के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
अब आपके सामने एक सूची खुल जाएगी, जिनमें से आपको “Data Entry” का ऑप्शन सेलेक्ट करना हैं। अब आपके सामने डाटा एंट्री का विकल्प दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना हैं।
इसके बाद आपको अपने राज्य और जिले को सेलेक्ट करना है और “Continue” के बटन पर क्लिक करना है। इसके अलावा यूजर नेम और पासवर्ड, कैप्चा कोड जैसी जानकारी दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना हैं।
अब आपके सामने पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी सभी निजी जानकारी दर्ज करनी है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करना हैं।