PM Jan dhan Yojana: केंद्रीय सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत भारत देश का कोई भी व्यक्ति जनधन योजना में अकाउंट ओपन कर सकता हैं। लेकिन इसके लिए आपकी आयु सीमा 18 साल से अधिक होनी जरूरी है और इस योजना को खासतौर गरीब परिवारों के लिए शुरू किया गया हैं।
PM Jan dhan Yojana के अंतर्गत अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने खाता ओपन किया हैं। इसके अलावा इस अकाउंट में आपको अपना बैंक बैलेंस मेंटेनेंस करने की आवश्यकता नहीं हैं। इसी के साथ आप इस स्कीम के जरिए लोन भी ले सकते हैं।
जिन लोगों ने जनधन का खाता ओपन किया हैं, वह स्कॉलरशिप, सब्सिडी, पेंशन के पैसे प्राप्त कर सकते हैं। वैसे इस योजना का लाभ ग्रामीण भागों एवं शहरी क्षेत्र वाले लोग ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार, जल्दी ही जनधन खाते में 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता जमा कर दी जाएगी।
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024
पीएम जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) के जरिए देश के गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा कम ब्याज पर आपको लोन उपलब्ध कराया जाता हैं।
सरकार इस योजना के जरिए लाभार्थी को 30 हजार रुपए तक की बीमा राशि प्रदान करती हैं। इसी के साथ 5 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट राशि भी प्रदान की जाती हैं।
पीएम जन धन योजना के लाभ
इस योजना का लाभ देश के सभी लोग प्राप्त कर सकते हैं, जिनकी आयु 18 साल से अधिक हो। पीएम जन धन योजना का लाभ (PM Jan Dhan Yojana Benefits) उन लोगों को दिया जाएगा जिनके पास बैंकिंग की बिल्कुल सुविधा नहीं हैं।
इसके अलावा योजना के तहत अकाउंट खोलने पर लाभार्थियों को 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता हैं। हर परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाती हैं।
अगर आप इस योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करते हैं और आपको चेक बुक भी प्राप्त करना हैं, तो इसके लिए आपको बैलेंस का मानदंड दंड पूरा करना होगा।
पीएम जन धन योजना के लिए पात्रता
खाता खोलने के लिए आपकी नागरिकता भारत देश की होनी चाहिए। इसके अलावा आप 18 साल से अधिक उम्र वाले होने चाहिए। आप इस अकाउंट को 65 साल तक की आयु तक ही खोल सकते हैं।
आपके यहां पर 10 साल से कम आयु के बच्चों के लिए जॉइंट खाता खोल सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनधन खाता (Pradhan Mantri Jan Dhan Khata) सरकारी कर्मचारी नहीं खुलवा सकते हैं।
पीएम जन धन योजना में कौन खोल सकेगा अकाउंट
इस योजना का अकाउंट देश में कोई भी व्यक्ति खोल सकता हैं। अकाउंट खोलने के लिए आपकी आयु 18 से लेकर 65 साल तक होनी चाहिए और आप भारत देश के निवासी होने चाहिए।
अगर आपके परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी कर रहा है, तो ऐसे में वह जनधन खाता अकाउंट (Jan Dhan Yojana Account) नहीं खोल सकते हैं। इसी के साथ आपके परिवार में से कोई व्यक्ति आयकर दाता हैं, तो वह भी अकाउंट नहीं खोल पाएंगे।
पीएम जनधन खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अकाउंट खोलते समय आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, मनरेगा कार्ड, पासपोर्ट, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड और चार पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
पीएम जनधन खाता कैसे ओपन करें?
खाता खोलने के लिए आपको किसी नजदीकी बैंक में जाना हैं। इसके बाद बैंक में जाने के बाद आपको किसी कर्मचारी से जनधन अकाउंट खोलने का फार्म प्राप्त करना हैं।
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जितनी भी जानकारी आपसे पूछी गई है, वह सभी जानकारी डिटेल्स के साथ दर्ज करनी है और ऊपर बताए गए दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच कर देने हैं।
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाने हैं। अब आपको फॉर्म और दस्तावेजों को लेकर बैंक में जाना है और जमा कर देना हैं।
इसके बाद आपको बैंक की ओर से पीएम जन धन योजना अकाउंट नंबर दिया जाएगा। तो आप इस प्रकार से इस योजना में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
ऐसे मिलेंगे आपके खाते में 2 हजार रूपए
योजना के तहत जिन लोगों ने खाता खोला है, उन सभी लाभार्थियों को काफी लाभ मिल रहे हैं। अगर आपने अभी तक जनधन खाते में एक रुपया भी नहीं डाला हुआ है, तो भी यह अकाउंट बंद नहीं हो सकता हैं।
अगर आप ओवरड्राफ्ट के मदद से इस योजना के जरिए 2 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की राशि प्राप्त कर सकते हैं।