PM Mudra Loan Yojana 2024: देश के नागरिकों को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई हैं। अगर कोई व्यक्ति नया बिजनेस शुरू करना चाहता है या फिर पहले बिजनेस को और आगे बढ़ना चाहते हैं।
तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhanmantri Mudra Loan Yojana) के अंतर्गत 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के जरिए जरूरतमंद नागरिकों को बैंकों की काफी आसान शर्तों के साथ लोन को उपलब्ध करवाया जाता हैं।
आप इस योजना के माध्यम से सिर्फ अपने बिजनेस (Business) के लिए ही लोन के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं। इस योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को दिया जाता हैं। अगर आपको भी PM Mudra Loan Yojana 2024 के लिए आवेदन करना हैं, तो आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत इतना मिलेगा लोन
आपको 3 तरह का लोन (Loan) प्रदान किया जाता हैं, जिनमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल हैं। अगर आप शिशु लोन के अंतर्गत आवेदन करते हैं, तो आपको 50 हजार रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता हैं।
वहीं 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहते हैं, तो आपको किशोर लोन के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा आप तरुण लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की लाभ एवं विशेषताएं
सबसे पहले आपको इस स्कीम (Scheme) के अंतर्गत नया बिजनेस शुरू करने के लिए एवं बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता हैं।
लोन लेने पर लाभार्थियों को 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Subsidy) भी मिल सकती हैं। मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana) से लोन लेने के लिए आप किसी भी वाणिज्यिक बैंक, ग्रामीण बैंक और सूक्ष्म वित्त संस्थानों से लोन ले सकते हैं।
कोविड महामारी की वजह से जिन लोगों के बिजनेस प्रभावित हुए हैं, वे लोग इस योजना के अंतर्गत लोन लेकर अपना फिर से बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लोन चुकाने के लिए सरकार आपको 12 महीने से लेकर 60 महिनों तक की अवधी देती हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता
मुद्रा लोन योजना 2024 (Mudra Loan Yojana 2024) के लिए कोई भी आवेदन कर सकता हैं। जैसे की व्यक्तियों का समूह, अकेला व्यक्ति, साझेदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Private Limited Company) या फिर संगठन (Organisations) जैसे सभी लोग पात्र हैं।
इसके अलावा किसी संस्थान ने आवेदक को डिफाल्टर (Defaulter) घोषित नहीं किया होना चाहिए और उसका क्रेडिट स्कोर होना चाहिए। अभी तक को व्यापार (Business) से संबंधित अच्छा अनुभव (Experience) होना चाहिए। लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवश्यक दस्तावेज (Important Documents) के तौर पर आपके पास पहचान पत्र के तौर पर वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) या फिर आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बिजनेस के लिए खरीदी जाने वाली वस्तु का कोटेशन, बिजनेस का लाइसेंस एवं पंजीकरण प्रमाण पत्र और बिजनेस की इनपुट (Input) और आउटपुट (Output) की डिटेल्स होनी चाहिए।
मुद्रा लोन आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन (Pradhanmantri Mudra Loan Yojana Apply) करने के लिए आपको किसी नजदीकी बैंक में जाना है और वहां से पीएम मुद्रा योजना का फॉर्म (PM Mudra Loan Yojana Form) प्राप्त कर लेना हैं।
इसके बाद आवेदन फाॅर्म (Apply Form) में जितनी भी जानकारी आपसे पूछी गई है, वह सभी जानकारी आपको डीटेल्स के साथ भरनी है और आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म (Form) के साथ अटैच (Attached) कर देना है।
यह सब कुछ होने के बाद आपको बैंक (Bank) में जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना है, इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन (Submit) किया जाएगा। अगर सही जानकारी सही रहती हैं, तो आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) किया जाएंगे।