Post Office Monthly Income Scheme: अगर आप अपने पैसे सुरक्षित जगह पर निवेश करना चाहते हैं और मैच्योरिटी पर अच्छा मुनाफा प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में एक बार जरूर निवेश करना चाहिए। यहां पर आपको महीने के हिसाब से पैसे प्रदान किए जाते हैं।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर आपको तगड़ा ब्याज प्रदान किया जाता हैं। अगर मैच्योरिटी पीरियड की बात करें तो आपको स्कीम में 5 सालों तक निवेश करना होगा। इस स्कीम में आप लिमिट तक ही पैसे जमा कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको जॉइंट खाता खुलवाने की सुविधा भी दी जाती हैं। मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) की खास बात यह है कि, आपको हर महीने ब्याज दिया जाता हैं। आप जितने ज्यादा पैसे इस स्कीम में जमा करेंगे, उतना ही ब्याज आपको हर महीने मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की खासियत
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की यह स्कीम सरकारी होने की वजह से आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं और आपको गारंटी युक्त रिटर्न मिलता हैं। इस स्कीम में आप सिर्फ 5 सालों के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।
लेकिन जरूरत पड़ने पर आप मैच्योरिटी से पहले पैसे निकासी कर सकते हैं। अगर आपको निवेश करते हुए 5 साल पूरे हुए हैं, तो आप फिर से 5 सालों के लिए अपने पैसे जमा कर सकते हैं।
यदि कोई व्यक्ति सिंगल अकाउंट ओपन करता हैं, तो वह ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपए तक पैसे जमा कर सकता हैं। जबकि, जॉइंट खाते वाले व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपए तक पैसे डिपाॅजिट कर सकते हैं।
मैच्योरिटी से पहले निकाल सकेंगे पैसे
अगर आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना (Post Office Monthly Income Yojana) में अपना अकाउंट खुलवाते हैं, तो आपको 5 सालों के लिए निवेश करना अनिवार्य हैं। लेकिन आवश्यकता पड़ने पर आप समय से पहले अपने पैसे निकाल सकते हैं।
परंतु आप तभी पैसे निकाल सकेंगे, जब आपको निवेश करते हुए 1 साल पूरे हुए हैं। हालांकि, समय से पहले पैसे निकालने पर आपका नुकसान होता हैं। क्योंकि, इस स्कीम से पैसे निकालते समय आपको हर्जाना के तौर पर कुछ पैसे भरने होते हैं।
मैच्योरिटी से पहले खाता बंद करने के नुकसान
सबसे पहले आप खाता खोलने की तिथि से 1 साल तक पैसे नहीं निकाल सकते हैं। इसके बाद अकाउंट खोलने की तिथि से 1 साल बाद और 3 साल से पहले अकाउंट क्लोज करते हैं।
तो आपकी राशि से 2 प्रतिशत तक की कटौती की जाती हैं।इसके अलावा अकाउंट खोलने की तिथि से 3 साल बाद और 5 साल के अंदर अपना अकाउंट बंद करते हैं, तो आपके राशि से 1 प्रतिशत तक की कटौती की जाती हैं।
अगर समय से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाती हैं, तो आपका खाता बंद हो सकता है और नॉमिनी को पूरे पैसे रिटर्न दिए जाते हैं।
कैसे खोलें अकाउंट?
पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम (Post Office MIS Scheme) का अकाउंट खोलने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक में जाना है और वहां से फाॅर्म प्राप्त कर लेना हैं। इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी हैं।
अकाउंट ओपन करते समय आपके पास आवश्यक दस्तावेजों के तौर पर पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए। इसके अलावा आप पैसों का भुगतान कैश एवं चेक कीजिए कर सकते हैं।
9 लाख रुपए जमा करने पर कितने मिलेंगे
अगर आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में निवेश करना चाहते हैं, तो आप वन टाइम 9 लाख रुपए तक पैसे जमा कर सकते हैं।
अगर आप वन टाइम 9 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो आपको 7.4 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 5 हजार 550 रुपए ब्याज मिलेगा।