Post Office PPF Scheme: पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें आज भी करोड़ों लोग निवेश कर रहे हैं। आपको इस स्कीम में हर साल निवेश (Investment) करना होता हैं। अगर आप सालाना 12 हजार रुपए जमा (Deposit) करते हैं।
तो आपको मैच्योरिटी पर लाखों रुपए मिलते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 15 साल तक निवेश करना होगा। हालांकि, पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम (Post Office PPF Scheme) में 15 से 50 साल तक निवेश किया जा सकता हैं। आप जितनी लंबी अवधि तक निवेश करेंगे।
उतना ही अधिक फायदा आपको मिलता हैं। पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme 202) में केवल भारतीय नागरिक ही अकाउंट (Account) खोल सकता हैं। वैसे आप इस स्कीम (Scheme) में न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए तक पैसे जमा कर सकते हैं।
निवेश करने पर मिलेगा टैक्स का छूट लाभ
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund) में निवेश करने के कई सारे लाभ हैं, जिनमें से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत टैक्स में छूट दी जाती हैं।
इसके अलावा आप आगे चलकर पैसों की जरूरत पड़ने पर पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) से लोन (Loan) भी ले सकते हैं। किंतु आप तभी ले सकेंगे, जब आपको निवेश करते हुए पूरे 3 साल हुए हैं। हालांकि, आप अकाउंट से 75% तक लोन ले सकते हैं।
समय से पहले पैसे की निकासी
मान लीजिए अगर आपने इस स्कीम में हर साल पैसे जमा करने शुरू कर दिए हैं और आपको अचानक से पैसों की आवश्यकता पड़ती है और आप पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) में से समय से पहले पैसे निकालना (Money Withdrawal) चाहते हैं।
तो आपके द्वारा जमा की गई राशि नहीं निकाल सकते हैं। क्योंकि, इस स्कीम का लॉक इन पीरियड (Lock-in Period) 5 साल का हैं। यानी कि, जब आपको निवेश करते हुई 5 साल पूरे हो जाएंगे। तब आपको फॉर्म 2 जमा करके पैसे निकाल सकते हैं।
कौन खोल सकता है खाता
पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में वेतनभोगी, स्वरोजगार, या फिर अन्य व्यक्ति खाता का खोल सकता हैं। यदि नाबालिक बच्चा अकाउंट खुलवाना चाहता हैं, तो इसके लिए माता-पिता एवं अभिभावक द्वारा ही खोला जा सकता हैं।
हालांकि, जो लोग गैर निवासी हैं, उनको पीएफ खाते में निवेश करने की अनुमति सरकार द्वारा नहीं दी गई है। अगर कोई निवासी पीएफ खाते की मैच्योरिटी (Maturity) से पहले एनआरआई (NRI) बनता हैं, तो वह संचालन जारी रख सकता हैं।
ऐसे खोली पोस्ट ऑफिस में अपना खाता
इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फाॅर्म (Online Registration Form) प्राप्त करना हैं। इसके बाद उस फॉर्म को डिटेल्स के साथ भरना हैं। अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ देना हैं।
इसके बाद आपको इस फॉर्म (From) को पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं और हां साथ में आपको केवाईसी के दस्तावेज (e-KYC Documents) जरूर साथ ले जाने हैं। अब आपको जितनी भी राशि सालाना भरनी हैं, वह चेक के माध्यम से उसका भुगतान (Payment) करें।
12 हजार जमा पर मिलेगा इतना पैसा
अगर आपको पब्लिक प्रोडक्ट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में पैसे लगाने हैं, तो इसके लिए आपको उदाहरण के तौर पर पूरे गणित को आसान भाषा में समझाया गया हैं, जो नीचे हैं। मान लीजिए आप 15 साल के लिए सालाना 12 हजार रुपए जमा करते हैं।
तो आपको इन 15 सालों में लगातार 1 लाख 80 हजार रुपए तक का निवेश करना होगा। इसके बाद 7.1 फ़ीसदी ब्याज (Intrest) दर के हिसाब (Calculation) से 1 लाख 45 हजार 457 रुपए ब्याज मिलेगा। जबकि, मैच्योरिटी पर पूरी अमाउंट 3 लाख 25 हजार 457 रुपए मिलेगी।