Post Office RD Scheme: हमारे देश में ज्यादातर नौकरी करने वाले एवं मध्यम वर्ग के लोग पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना काफी पसंद करते हैं। क्योंकि, पैसे निवेश करने पर निवेशकों को छोटी अमाउंट की बड़ी अमाउंट मिलती हैं।
इसके अलावा आज हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं, उसका नाम पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) है। आरडी स्कीम के अंतर्गत आप हर महीने पैसे निवेश करके मैच्योरिटी पर अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हैं। आपको इस स्कीम में हर महीने पैसे जमा करने होते हैं।
वैसे आप 100 रुपए से भी अकाउंट (Account) खोलकर निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) में निवेश करने पर आपको कुछ ही सालों में गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Return) भी मिलता हैं। अगर ब्याज दरों की बात करें तो हाल ही में सरकार ने ब्याज दर भी बढ़ाया हैं।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम 2024
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम 2024 (Post Office Recurring Deposit Scheme 2024) में कोई भी व्यक्ति अकाउंट खोल सकता हैं। इसके अलावा आप इस स्कीम में कम से कम 100 रुपए और अधिकतम की बात करें तो आप जितने चाहे उतनी राशि जमा कर सकते हैं।
रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश (Recurring Deposit Scheme Investment) करने पर 6.7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाता हैं। इसके अलावा आपको यहां पर मैच्योरिटी से पहले पैसे निकासी (Money Withdrawal) करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
निवेश करने पर मिलेगी लोन की सुविधा
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) के अंतर्गत पैसे जमा करने पर निवेशकों को आगे चलकर लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई दी जाती हैं। आप इस स्कीम (Scheme) के जरिए 50 प्रतिशत तक पैसे निकाल सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपने इस स्कीम के अकाउंट में 50 हजार रुपए निवेश किए हैं, तो आप सिर्फ 25 हजार रुपए तक की राशि निकाल सकते हैं। हालांकि, आप इस स्कीम में 5 सालों तक निवेश कर सकते हैं।
अकाउंट खोलने के लिए पड़ेगी इन दस्तावेजों की जरूरत
अगर आपको पोस्ट ऑफिस आरडी योजना (Post Office RD Yojana) में अपने पैसे निवेश करने हैं, तो इसके लिए आपके अकाउंट खोलना होगा। जिसके लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज (Important Documents) होने जरूरी हैं।
जरूरी दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, आईडी कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके अलावा नाबालिक बच्चे की उम्र 10 साल से काम की हैं, तो जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) की आवश्यकता पड़ेगी।
आरडी स्कीम में निवेश करने के फायदे
सबसे पहले आप इस स्कीम में न्यूनतम 100 रुपए और अधिकतम जितनी चाहे उतनी राशि हर महीने डिपॉजिट (Deposit) कर सकते हैं। यदि आप जितनी राशि (Amount) जमा करेंगे, उतना ही मुनाफा आपको मिलता हैं।
निवेश करने पर आपको कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) प्रदान किया जाता हैं। जिससे कि, आपको पैसे जमा करने पर अधिक लाभ (Benifits) मिलता हैं। दरअसल, इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 5 साल का हैं। किंतु आप 3 साल पूरे होने के बाद इस अकाउंट को बंद कर सकते हैं।
4200 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 3 लाख रुपए
अगर आपको पिओ आरडी स्कीम (PO RD Scheme) में निवेश करना हैं, तो आपके यहां पर उदाहरण के तौर पर गणित को समझाया हैं। मान लीजिए अगर आप हर महीने 4 हजार 200 रुपए निवेश करते हैं।
तो आपको आने वाले 5 सालों में 2 लाख 52 हजार रुपए निवेश करने होंगे, जिसके बाद आपको टोटल ब्याज (Total Intrest) 47 हजार 736 रुपए मिलता है और वहीं मैच्योरिटी पर पूरी रकम 2 लाख 99 हजार 736 रुपए मिलती हैं।