Post Office Fixed Deposit Scheme: अगर आप अपने पैसे किसी स्कीम में डिपाॅजिट करना चाहते हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता हैं। इसके अलावा आपके द्वारा जमा किए गए पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं।
हम इसे रिस्क फ्री सेविंग भी कह सकते हैं। निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न मिलता हैं। पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं, इसके बाद आपकी लाखों में कमाई हो सकती हैं।
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Post Office Fixed Deposit Scheme) में निवेश करने पर आपको अवधि के अनुसार ब्याज प्रदान किया जाता है। इसके अलावा पैसे डिपाजिट करने के बाद आपको टैक्स में छूट भी मिलती हैं।
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में मिलेगी यह सुविधा
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में सिंगल अकाउंट खोला जा सकता है। इसके अलावा दो एवं तीन वयस्क लोग एक साथ जॉइंट खाता भी खोल सकते हैं।
इसके अलावा अभिभावक या फिर माता-पिता द्वारा नाबालिक बच्चे का अकाउंट खोला जा सकता हैं। किंतु बच्चों की उम्र 10 साल से अधिक होनी चाहिए। दिमाग से कमजोर व्यक्ति भी अकाउंट खोल सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम की खासियतें
यदि आप फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट (Fixed Deposit Account) में अपने पैसे पांच सालों के लिए निवेश करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत टैक्स में छूट मिलती हैं।
इसके अलावा जब आपका एफडी अकाउंट (FD Account) पूरी तरह से मैच्योर हो जाएगा, तब उसके बाद आप इस खाते को और भी आगे बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं।
यह स्कीम सरकारी होने की वजह से आपको गारंटी युक्त रिटर्न मिलता हैं। आपके निवेश करने के लिए कम एवं ज्यादा समय दिया जाता हैं, जिसके माध्यम से निवेशक अपने हिसाब से पैसे डिपाॅजिट कर सकता हैं।
मिलेगी प्रीमेच्योर विड्रॉल की सुविधा
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम (Post Office FD Scheme) में निवेश करने के बाद आपको समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा मिलती है, जिसे हम प्रीमेच्योर विड्रॉल कहते हैं।
परंतु आप पैसे तभी निकाल सकेंगे, जब आपके निवेश करते हुए 6 महीने पूरे हुए हो। इसके अलावा अगर खाताधारक की अचानक से मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में परिवार के सदस्य पैसे निकाल सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस एफडी अकाउंट कैसे खोलें?
वैसे आप एफडी स्कीम अकाउंट (FD Scheme Account) ऑनलाइन एवं ऑफलाइन खोल सकते हैं। तो सबसे पहले आपको अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना हैं।
इसके बाद वहां एफडी अकाउंट आवेदन फॉर्म (FD Account Apply Form) को हासिल करना हैं, जिसके बाद सभी जानकारी भरने के बाद आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और वेरीफाइड केवाईसी डॉक्युमेंट्स फाॅर्म के साथ अटैच कर देने हैं।
2 लाख जमा करें मिलेंगे 2 लाख 89 हजार 990 रुपए
ध्यान दें कि, अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो आपको इस गणित को एफडी स्कीम कैलकुलेटर के माध्यम से बताया गया हैं।
सबसे पहले अगर आप 5 सालों के लिए 2 लाख रुपए जमा करते हैं, तो आपको 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 89 हजार 990 रुपए ब्याज मिलेगा। जबकि, मैच्योरिटी पर टोटल अमाउंट 2 लाख 89 हजार 990 रुपए मिलेंगे