Sukanya Samriddhi Yojana 2024: केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बालिकाओं का अकाउंट ओपन किया जाता हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ भारत देश की बेटियां ही ले सकती हैं। इस स्कीम में आपको पैसे जमा करने होते हैं।
इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको काफी मोटी रकम हासिल होती हैं। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में 10 साल से कम आयु की लड़की ही निवेश कर सकती हैं। स्कीम का अकाउंट माता-पिता द्वारा खोल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojana Account) आप बैंक में एवं पोस्ट ऑफिस में भी खोल सकते हैं। लेकिन आपको स्कीम में मैच्योरिटी तक निवेश करना होता हैं। हालांकि, आप इस योजना के अकाउंट में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना 2024
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 साल कम आयु की बालिकाएं निवेश कर सकती हैं, जिसके बाद उन्हें मैच्योरिटी पर मोटी रकम मिलती हैं।
इस योजना को इसलिए शुरू किया हैं। ताकि बेटियों के भविष्य में अच्छी पढ़ाई, उच्च शिक्षा और विवाह में होने वाला पूरा खर्च आसानी से झेल सकें।
जो भी माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर इस योजना का अकाउंट अभी से ओपन करेंगे, उनको आगे जाकर किसी भी प्रकार का खर्च नहीं करना पड़ेगा।
लेकिन आपको योजना के अकाउंट में सालाना पैसे निवेश करने होंगे। आप कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख 50 हजार रुपए तक हर साल निवेश कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ एवं विशेषताएं
केंद्रीय सरकार ने खासतौर बालिकाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की हैं, जिसके अंतर्गत मैच्योरिटी के बाद बेटियों को काफी तगड़ा रिटर्न मिलता हैं।
इसके अलावा आप न्यूनतम राशि 250 रुपए और अधिकतम राशि 1.50 लाख रुपए साल के जमा करना आवश्यक हैं। इसी के साथ जब आपकी लड़की की आयु 18 साल पूरी हो जाती हैं।
तो वह लड़की स्कीम के अकाउंट से 50 प्रतिशत तक पैसे निकाल सकती हैं। जब यह अकाउंट आप खोलते हैं और गलती से पैसे जमा करना भूल जाते हैं, तो आपको पेनल्टी के तौर पर सिर्फ 50 रुपए भरने होते हैं।
इस स्कीम में पैसे जमा करने पर मिलेगी यह खास सुविधा
पीएम सुकन्या समृद्धि योजना (PM Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने पर आपको कुछ खास सुविधा प्रदान की जाती हैं, जिनमें से सबसे पहले आपको 8.20 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
इसके अलावा इनकम टैक्स की धारा 80 सी के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती है और एक परिवार में सिर्फ दो बालिकाएं इस स्कीम का अकाउंट खोल सकती हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना (Post Office Sukanya Samriddhi Yojana) में अकाउंट खोलकर निवेश करना चाहती हैं, तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत लगेगी।
जिनमें से सबसे पहले बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट कैसे खोलें?
सबसे पहले आपको किसी नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाना है और वहां पर जाकर सुकन्या समृद्धि स्कीम रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Sukanya Samriddhi Yojana Registration Form) प्राप्त करना हैं।
इसके बाद आपसे पूछी गई हर एक जानकारी डिटेल्स के साथ दर्ज करनी हैं और बताए गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देने हैं।
अब आपको इस फॉर्म को लेकर जहां से आपने फाॅर्म लिया था, वहां जाकर जमा कर दें। इस प्रकार से आप अकाउंट खोल सकते हैं।
15 हजार जमा करने पर मिलेंगे 6.92 लाख रुपए
अगर आप अपनी बेटी का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आपको 15 साल तक निवेश करना आवश्यक हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप सालाना 15 हजार रुपए निवेश करते हैं।
तो उसके बाद आपको 15 साल तक 2 लाख 25 हजार रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद आपको टोटल ब्याज 4 लाख 67 हजार 758 रुपए मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर पूरी अमाउंट 6 लाख 92 हजार 758 रुपए मिलेगी।